किसानों का लाखों रुपये भुगतान नहीं कर रहा अनाज व्यापारी!

किसानों का लाखों रुपये भुगतान नहीं कर रहा अनाज व्यापारी!

पिपरिया-:नगर में स्थित कृषी उपज मंडी किसानों को सरल भुगतान एवं उचित भाव देने के लिए जानी जाती हैं।परंतु इन दिनों मण्डी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा हैं।अनाज व्यापारी अपनी मनमानी करने पर उतारू हैं।एक अनाज व्यापारी ने किसानों का लगभग 20-25 लाख रुपये भुगतान रोक कर रखा हुआ हैं।इन किसानों ने आज मंडी पहुंच कर मंडी सचिव व SDM से इस बात की शिकायत करी हैं।किसानों ने बताया कि महालक्ष्मी ट्रेडर्स के अखिलेश दुबे ने उनकी धान तो खरीद ली हैं परंतु वह अब पैसा नहीं दे रहा हैं।वही मण्डी सचिव नरेश परमार ने बताया कि महालक्षमी ट्रेडर्स को नोटिस जारी कर उसकी अनाज खरीद फरोख्त पर रोक लगा दी हैं।वही वेयर हाउस में रखा उसका करीब 2 करोड़ के माल को भी सीज कर दिया हैं।उक्त व्यापारी ने भी जल्द ही भुगतान का वादा किया हैं।वही किसानों का कहना हैं कि अनाज व्यापारी अपने नियम खुद बना रहे हैं।पूरे शहर में भुगतान काउंटर बना रखे हैं।किसान यंहा वंहा भुगतान के लिए भटकता रहता हैं।
इन किसानों का नहीं हुआ भुगतान-:अशोक पटेल सांडिया के 2 लाख 23 हजार,मनोहर पटेल सेमरीतला 2 लाख 12 हजार,निखिल चौधरी सेमरीतला 1 लाख 14 हजार,आधार सिंह खापरखेड़ा 1 लाख 33 हजार,नर्मदा पटेल खापरखेड़ा 1 लाख 09 हजार,हेमंत पटेल सेमरीतला 2 लाख 75 हजार,प्रशांत चौधरी सेमरीतला 3 लाख 30 हजार,योगेश चौधरी सेमरीतला 46 हजार,महेंद्र पटेल सांडिया 4 लाख,रविश कुमार सांडिया 1 लाख 10 हजार का पूसा 1 धान का भुगतान बकाया हैं।वही शाम के समय इस मुद्दे पर व्यापरियों की बैठक हुई और पता चला कि उक्त अनाज व्यापारी की धान बैंक से फायनेंस नहीं हो सकी हैं।जिसके चलते उसने भुगतान रोक दिया था जो की सोमवार को कर दिया जाएगा।
-: 3 लाख की FD पर लाखों की खरीदी-:
वही मंडी सूत्रों के अनुसार व्यापारियों ने लाइसेंस देते वक्त 3 लाख की FD मंडी के पास जमा कराई हुई हैं।परंतु यह व्यापारी रोज लाखो रुपये के अनाज की खरीदी किया करते हैं।वही एसोशिएशन स्तर पर भी FD हैं।ऐसे में सवाल उठता हैं कि इतनी कम राशि की FD के ऐवज में लाखों की खरीदी कंहा तक जायज हैं।

No comments

Powered by Blogger.