मृतक किसान परिवारों से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री कमलनाथ, जिला प्रशासन ने रैड कारपेट बिछा कर किया स्वागत!

मृतक किसान परिवारों से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री कमलनाथ, जिला प्रशासन ने रैड कारपेट बिछा कर किया स्वागत!

होशंगाबाद-: हजारों एकड़ की गेंहू फसल में फैली आग के तांडव के 2 दिन बाद सूबे के मुख्यमंत्री कमलनाथ अग्नि पीड़ितों से मिलने रविवार सुबह होशंगाबाद के पांजरा गांव पंहुंचे इस दौरान उन्होंने किसानों से बात करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया हैं।कमलनाथ के अग्नि पीड़ितों से मिलने की खबर मिलते ही प्रशासन ने गांव में कड़े इंतजाम किए हुए थे।गौरतलब हैं कि पांजरा और उसके आसपास के इलाके में खेत में लगी आग में 3 किसानों की मौत हो गई थी।वही आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे।वही मुख्यमंत्री के स्वागत में गांव के अंदर जिला प्रशासन ने रैड कारपेट बिछाया था।मुख्यमंत्री का काफिला जैसे ही पांजरा गांव में पहुंचा तो स्वयं कमलनाथ अपने स्वागत में बिछाए गए रैड कारपेट को देख कर आश्चर्यचकित हो गए।चुंकी कमलनाथ मृतक किसान परिवार से मिलने आये थे।सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को इस रैड कारपेट को लेकर भारी नाराजगी जताई हैं।वही भाजपा ने भी मुख्यमंत्री के लिए रैड कारपेट बिछाए जाने पर चुटकी लेते हुए कहा हैं कि चूंकि कमलनाथ एक उद्योगपति हैं जिसके चलते ही प्रशासन रैड कारपेट पर उनका स्वागत कर रहा हैं।

No comments

Powered by Blogger.