रात में लाट साहब को किसान ने लगाया फोन,सुबह पुलिस ने किया गिरफ्तार!

रात में लाट साहब को किसान ने लगाया फोन,सुबह पुलिस ने किया गिरफ्तार!

इटारसी-:जिले में गेंहू खरीदी से परेशान किसानों को अब कलेक्टर से शिकायत करने पर पुलिस गिरफ्तार कर रही हैं।दरसअल इटारसी के पास स्थित पांजरा गांव के किसान प्रदीप चौरे ने बीती रात जिला कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह को फोन कर मंडी में गेंहू खरीदी को लेकर समस्या बताई थी।वही किसान ने आवेश में आ कर कलेक्टर को बहुत बुरा भला बोल दिया जिससे नाराज जिले के "लाट साहब" ने गुरुवार को सुबह इटारसी पुलिस से बोल कर किसान को धारा 151 में गिरफ्तार करवा दिया।वही किसान की गिरफ्तारी की खबर लगते ही इलाके के विधायक और पूर्व विधान सभा अद्यक्ष भी अपने समर्थकों के साथ SDM इटारसी कार्यालय पंहुंचे और पुलिस कार्यवाही का विरोध किया हैं।वही SDM इटारसी ने देर शाम किसान को जमानत दे दी हैं।किसान प्रदीप चौरे का कहना हैं कि गांव आये कलेक्टर साहब ने समस्या होने पर उक्त मोबाइल नम्बर पर शिकायत करने को बोला था।इसके चलते ही सरकारी गेंहू खरीदी में होने वाली अनियमितता से उनको मोबाइल पर अवगत कराया था।मुझे नहीं मालूम था कि शिकायत करने पर पुलिस पकड़ने गांव आ जायेगी।वही आम जनता जा कहना हैं कि अधिकरी गांव में आ कर तो बोलते हैं कि समस्या हो तो आधी रात को फोन लगा देना परंतु फोन पर समस्या बताने पर पुलिस हवालात में बंद कर रही हैं।

No comments

Powered by Blogger.