लोकसभा चुनाव लड़ रहे पूर्व विधायक ने आयोग से मांगी किडनी बेचने की अनुमति!

लोकसभा चुनाव लड़ रहे पूर्व विधायक ने आयोग से मांगी किडनी बेचने की अनुमति!

बालाघाट-:अपनी अलग कार्यशैली के लिए पहचाने जाने वाले लांजी बालाघाट के पूर्व विधायक किशोर समरीते इस बार निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं।यंहा एक बार फिर वह चर्चा में बने रहने के लिए कार्य कर रहे हैं।इस बार समरीते ने चुनाव आयोग से गुहार लगाई हैं कि चुनाव खर्च सीमा 75 लाख रुपये इतनी जल्दी जुटाना उनके बूते की बात नहीं हैं।अतः चुनाव आयोग 75 लाख रुपये की व्यवस्था करे या फिर उनको किडनी बेचने की अनुमति प्रदान की जाए।इस आवेदन में किशोर समरीते ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय अद्यक्ष राहुल गांधी पर उनके घर सीबीआई रैड डलवाने का भी आरोप लगाया हैं।गौरतलब हैं कि किशोर समरीते लांझी बालाघाट से जेल में रहते हुए समाजवादी पार्टी के टिकिट पर चुनाव लड़ अपनी जीत दर्ज कराई थी।वही भोपाल में भी राज्यसभा चुनाव में इनने कई नेताओं पर वोट के लिए पैसे देने का आरोप भी लगाया था।

No comments

Powered by Blogger.