अग्नि पीड़िताओं के बीच मुख्यमंत्री से पहले पहुँचे जनता के "शिवराज"!

अग्नि पीड़िताओं के बीच मुख्यमंत्री से पहले पहुँचे जनता के "शिवराज"!
होशंगाबाद-:जिले के पांजरा गांव में बीती रात खेतो में आग ने अपना तांडव दिखाया।जिसके चलते 3 लोगों की मौत हो गई तो वही आधा दर्जन लोग बुरी तरह झुलस गए हैं।जिनका इलाज निजी अस्पतालों में किया जा रहा हैं।दरसअल किसी ने नरवाई में आग लगा दी थी।जिसके बाद इस आग ने विकराल रूप ले लिया और पांजरा गांव के आसपास हजारो एकड़ में खड़ी गेंहू की फसल को राख में तब्दील कर दिया।इस घटना की खबर लगते ही पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को पांजरा गांव पहुंचे और पीड़ितों से मुलाकात कर सरकार से कहा की मृतको को 5-5 लाख रुपये और किसानों को फसल का 1 लाख रुपये हेक्टेयर का मुआवजा दिया जाए।इस दौरान कई किसानों ने बताया कि उनकी पूरी मेहनत पर पानी फिर चुका हैं।इस पर  शिवराज सिंह ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में पूरी भाजपा उनके साथ हैं।इस दौरान होशंगाबाद विधायक सीता सरन शर्मा,सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह सहित कई नेता मौजूद रहे।

No comments

Powered by Blogger.