ओवर कॉन्फिडेंस में भाजपा,कांग्रेस प्रत्याशी पहचान को मोहताज!

ओवर कॉन्फिडेंस में भाजपा,कांग्रेस प्रत्याशी पहचान को मोहताज!

पिपरिया-: होशंगाबाद-नरसिंहपुर संसदीय सीट पर चुनाव प्रचार काफी धीमी गति से होता हुआ दिखाई दे रहा हैं।एक ओर जंहा भारतीय जनता पार्टी ने अपने मौजूदा सांसद राव उदय प्रताप सिंह को मैदान में उतारा हैं तो वही कांग्रेस ने नेता गिरी की चमक-दमक से दूर पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह के बेटे दिवान शैलेन्द्र सिंह को प्रत्याशी बनाया गया हैं।भाजपा शैलेन्द्र को कमजोर प्रत्याशी समझ कर ओवर कॉन्फिडेंस में हैं।इसकी झलक हाल में राव के पिपरिया ग्रामीण अंचल के दौरे के दौरान दिखाई दी।राव के साथ जंहा शहरी नेताओ की भीड़ थी।तो वही जिन मतदान केंद्रों पर जनसपंर्क किया गया वंहा चुनिंदा भाजपा नेताओं के घर बैठ कर जनसम्पर्क की इतिश्री कर ली गई।
ग्रामीण भाजपा नेताओं की माने तो इस दौरे में ऐसे शहरी नेताओ की मौजूदगी अधिक रही जिनको ग्राम में कोई नहीं जानता यही नेता राव को पूरे समय घेरे रहे औऱ इनके चेले-चपाटे दौरे की फोटो फोटो को सोशल मीडिया पर डाल रहे थे।भाजपा नेताओं की माने तो कांग्रेस ने दीवान को टिकिट देकर एक प्रकार से राव को वाक ओवर दे दिया हैं।वही कांग्रेस प्रत्याशी जंहा भी जनसम्पर्क करने जा रहे हैं उनको अपनी पहचान बताना पड़ रही हैं।कार्यकर्ताओ से मिलते वक्त वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को बताना पड़ता हैं कि यह दाद्दु भैया के बेटे हैं।इनके पिता दिग्विजय सिंह शासन में मंत्री रहे हैं।अपने जिले में प्रभारी मंत्री भी रहे हैं।वही अधिकांश कांग्रेसी नेताओ को तो प्रत्याशी जानता तक नहीं हैं।वही कांग्रेसी नेताओं को चुनावी फण्ड के भी लाले पड़े हुए हैं।दीवान शैलेन्द्र सिंह को जंहा मुख्यमंत्री कमलनाथ की ओर से टिकिट देना बताया जा रहा हैं।तो वही अभी अधिकांश कांग्रेसी नेताओं से उनकी मुलाकात ही नहीं हो पाई हैं।दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशी राव को भाजपा का जमा जमाया संग़ठन मिला हैं तो वही पूरे इलाके में चुनाव मैनेजमेंट कैसे करना होता हैं।यह राव की टीम भली भांति समझती हैं।

No comments

Powered by Blogger.