बाबूलाल गौर से ट्रेनिंग लेने पहुंचे जयवर्धन सिंह!

बाबूलाल गौर से ट्रेनिंग लेने पहुंचे जयवर्धन सिंह!




भोपाल-:सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश में बुलडोजर मंत्री के नाम से मशहूर बाबूलाल गौर से आज उनके निवास पर प्रदेश के सबसे युवा कैबिनेट मंत्री जयवर्धन सिंह मिलने पहुंचे। जयवर्धन सिंह काफी समय तक बाबूलाल गौर  के साथ बैठे रहे।सूत्रों की माने तो जयवर्धन सिंह अपने विभाग की कई बारीकियों को समझने के लिए गौर के पास मिलने आये थे।गौरतलब हैं कि बाबूलाल गौर काफी लंबे समय तक नगरीय निकाय मंत्री रहे हैं तो वही भोपाल सहित कई शहरों के कायाकल्प करने और अतिक्रमण हटाने में उनका खासा योगदान रहा हैं। जयवर्धन सिंह के पिता एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी बाबूलाल गौर के अभिन्न मित्र हैं। सूत्रों की माने तो दिग्गी राजा को बाबूलाल गौर ने ही सलाह दी थी कि वह अपने बेटे को नगरीय निकाय मंत्री बनवाएं जिससे जयवर्धन सिंह का परफार्मेंस और संपर्क पूरे प्रदेश में अव्वल रहेगा।राजा साहब ने गौर की बात पर गौर करते हुए ही जयवर्धन सिंह को नगरीय निकाय मंत्री बनवाया वही समय-समय पर बाबूलाल गौर से मिलने के लिए भी कहा हैं जिसके तहत ही आज जयवर्धन सिंह ने बाबूलाल गौर से मुलाकात कर अपने विभाग की कई योजनाओं पर विचार विमर्श कर राय ली हैं।दूसरी ओर प्रदेश की राजनीति को करीब से जानने वाले लोगों का कहना हैं कि कांग्रेस-भाजपा की राजनीति अपनी जगह हैं सूबे का विकास तो मिल कर ही करना हैं।इसमें कोई बुराई नहीं हैं कि पक्ष-विपक्ष मिल कर एक दूसरे के अनुभव से विकास योजनाएं बनाएं।

No comments

Powered by Blogger.