भय्यूजी महाराज आत्महत्या केस में 2 सेवादारों सहित युवती गिरफ्तार

भय्यूजी महाराज आत्महत्या केस में 2 सेवादारों सहित युवती गिरफ्तार


भोपाल।इंदौर के संत भय्यूजी महाराज आत्महत्या केस में पुलिस ने शुक्रवार को उनके आश्रम के प्रमुख सेवादार विनायक दुधाले, शरद देशमुख और पलक पुराणिक नामक युवती को गिरफ्तार कर लिया हैं।जानकारी मिली है कि इसी युवती ने प्रेम संबंध बनाकर महाराज से लाखों रुपए ऐंठ लिए थे। वह शादी का दबाव भी बना रही थी।पुलिस ने इन तीनों आरोपितों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। इंदौर एएसपी प्रशांत चौबे के मुताबिक भय्यूजी महाराज ने पिछले वर्ष 12 जून को घर में लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। भैय्यू जी माहराज की दूसरी पत्नी आयुषी ने आरोप लगाया कि पति को फूटी कोठी निवासी पलक पुराणिक और सेवादार विनायक दुधाले,शरद देशमुख द्वारा ब्लैकमेल किया जा रहा था। इसी के चलते महाराज ने उनसे परेशान हो कर आत्महत्या की हैं।पुलिस ने इस मामले में काफी खोजबीन की हैं।भैय्यू जी महाराज की मां ने भी पुलिस को बताया था कि उक्त युवती दिन भर महाराज के साथ रहती थी।वही पुलिस ने तीनों के खिलाफ धारा 306,120,384 में अपराध दर्ज किया है।

No comments

Powered by Blogger.