बारिश के साथ गिरे ओले,पशु-पक्षी सहित फसल को हुआ नुकसान!

बारिश के साथ गिरे ओले,पशु-पक्षी सहित फसल को हुआ नुकसान!

भोपाल-:प्रदेश के कई हिस्से में गुरुवार शाम तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिरे इससे कई जगह फसलों को तो नुकसान हुआ ही हैं।साथ ही इन इलाकों में पशु-पक्षीयों को भी नुकसान हुआ हैं।पचमढी,सालीचौका, गाडरवाड़ा, सहित बनखेड़ी के कई हिस्सों में ओलावृष्टि हुई हैं।दरअसल जब आसमान से ओले गिरते हैं तो वह किसी बंदूक से निकलने वाली गोली की रफ्तार से होते हैं।जो जिस किसी पर भी पढ़ते हैं वो घायल हो जाता हैं।वही ओला में तो पक्षीयों की मौत बहुत होती हैं।इस ओलावृष्टि से चने की फसल को बहुत नुकसान हुआ हैं।

कृषक भोजपाल चौधरी के अनुसार चने की फसल फूल पर थी।ओलो ने सारे फूलों को खत्म कर दिया हैं।वही पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य सरकार से ओलावृष्टि से हुए नुकसान का आंकलन कर किसानों को मुआवजा वितरण की मांग की हैं।

No comments

Powered by Blogger.