अब किसानों को मण्डी से मिलेगा 2 लाख का नगद भुगतान!

अब किसानों को मण्डी से मिलेगा 2 लाख का नगद भुगतान!

भोपाल-:सूबे की कमलनाथ सरकार अपने वचनपत्र को पूरा करने के लिए दिन रात काम कर रही हैं।विधान सभा चुनाव में कांग्रेस ने किसानों से कहा था कि उनकी फसल का 2 लाख रुपये तक का नगद भुगतान मिले ऐसा नियम बनाया जाएगा।वही चुनाव जीतने के बाद कृषी मंत्री सचिन यादव ने मण्डी बोर्ड पहुंच कर यंहा होने वाले कार्यो का जायजा लिया।तो वही बोर्ड MD फैज अहमद किदवई से कहा कि कैसे भी  किसानों को 2 लाख तक का नगद भुगतान मण्डी में फसल बेच कर मिले।इस दौरान किदवई ने बताया कि इनकम टैक्स विभाग के नियम के अनुसार व्यापारी 2 लाख तक भुगतान नहीं कर सकते हैं।इस पर यादव ने निर्देश दिए की किसानों की सहूलियत के लिए कुछ भी करें परन्तु 2 लाख का भुगतान कर दें।
वही किसानो ने बताया कि फिलहाल 20 हजार तक  का भुगतान किसानों को नगद होता हैं।बांकी के भुगतान के लिए व्यापारी किसान के खाते में पैसा डालता हैं।जिससे आने में कई दिन लग जाते हैं।वही पहले फसल बेंच कर किसान रोजाना की वस्तु खरीद घर जाता था परन्तु अब बैंकों के चक्कर लगाने पड़ते हैं।

No comments

Powered by Blogger.