आंगनवाडी का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंची मंत्री इमरती देवी,स्वागत में पहले से लगा था फ्लेक्स!

आंगनवाडी का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंची मंत्री इमरती देवी,स्वागत में पहले से लगा था फ्लेक्स!


भोपाल : महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने अंकुर स्कूल स्थित आँगनवाड़ी केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी  आँगनवाड़ियों में बिजली और पानी की व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करें। अगर कहीं परेशानी आ रही हो, तो वे स्वयं ऊर्जा मंत्री से इस संबंध में चर्चा करेंगी। महिला बाल विकास इस दौरे को आकस्मिक निरीक्षण बता रहा हैं तो वही आंगनवाड़ी में पहले से ही मंत्री महोदया के स्वागत में फ्लेक्स लगा दिया गया था।वही आंगनवाड़ी भवन भी रोजाना से ज्यादा साफ-सुथरा नजर आ रहा था।बच्चों के खिलौने सहित कई चीजें पहली बार निकाली गई थी।इस दौरान श्रीमती इमरती देवी ने कहा कि शासन द्वारा बालिकाओं में स्वच्छता की आदत को बढ़ावा देने की योजना को मूर्तरूप दिया जा रहा है। इस योजना में आँगनवाड़ी से सम्बद्ध 12 वर्ष से अधिक उम्र की बच्चियों को दो वर्ष के लिए नि:शुल्क सेनटरी नेपकिन दिया जायेगा। महिला बाल विकास मंत्री ने आँगनवाड़ी में उपस्थित लगभग 82 बच्चों, दस दात्री महिलाओं तथा 6 गर्भवती महिलाओं से सीधा संवाद किया और मंगल दिवस, मातृ वंदना योजना तथा आँगनवाड़ियों में दिये जा रहे भोजन आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की। श्रीमती इमरती देवी ने बच्चों को चॉकलेट और बिस्कुट भी वितरित किये।

No comments

Powered by Blogger.