नाराज गन्ना किसानों के साथ जमीन पर बैठे कृषी मंत्री!

नाराज गन्ना किसानों के साथ जमीन पर बैठे कृषी मंत्री!

आज नरसिंहपुर जिले से आए गन्ना किसानों के साथ जमीन पर बैठ कर कृषी मंत्री सचिन यादव ने बात कर किसानों की समस्या के समाधान के निर्देश दिए हैं।दरअसल मिल मालिक नरसिंहपुर में गन्ना किसानों का जम कर शोषण कर रहे हैं।
इन किसानों ने जब अपनी व्यथा कृषी मंत्री को बताई तो यादव ने कहा कि यह कांग्रेस की सरकार हैं जो किसान हित की बात करके ही सत्ता में आई हैं।हम अपने वचन पूरे करेंगें किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं हैं।वही यादव ने तत्काल मौके पर ही अधिकारियों से कहा कि 14 दिवस में गन्ना का भुगतान किसानों को मिले यह सुनिश्चित करें।वही गन्ना रिकवरी के लिए भी भोपाल से अधिकारियों का दल भेज कर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।वही सचिन यादव ने किसानों से कहा हैं कि कमलनाथ सरकार प्रदेश में नई गन्ना उत्पादक नीति बनाने जा रही हैं।जिसमें आपकी सभी समस्याओं का ध्यान रखा जाएगा।गौरतलब हैं कि नरसिंहपुर से सैकड़ो गन्ना किसान आज भोपाल में विधानसभा का घेराव करने आये थे।जिनको पहले तो हबीबगंज स्टेशन पर ही रोक लिया गया था।इसके बाद इन्हें कृषी मंत्री सचिन यादव से मिलने ले जाया गया था।

No comments

Powered by Blogger.