पचमढी में गार्डों के सामने आए 2 टाइगर, पेड़ पर चढ़ कर बचाई जान,देखे वीडियो!

पचमढी में गार्डों के सामने आए 2 टाइगर, पेड़ पर चढ़ कर बचाई जान,देखे वीडियो!

पचमढी।सतपुड़ा नेशनल टाइगर पार्क में इन दिनों वन्य जीवों की गिनती चल रही हैं।वही इसी गिनती के दौरान जब वन विभाग के गार्ड मनोज बरकड़े,अमित कौरव,हरवंश सिंह,अमर सिंह नीमघना जंगल के अंदर गिनती करने गए तो उनके आमने- सामने 2 टाइगर आ गए।तभी दोनों बाघ ने इनको देख कर गुराना शुरू कर दिया।टाइगर से बचने यह गार्ड मनोज बरकड़े,हरवंश सिंह,अमर सिंह तो पेड़ पर चढ़ गए और फिर टाइगर का वीडियो बनाया।वही गार्ड अमित कौरव पेड़ पर नहीं चढ़ पाया तो झाड़ियों की ओर जान बचाने दौड़ा और वही बेहोश हो गया।पेड़ पर चढ़े गार्डों ने मोबाइल से अपने अधिकारियों को जानकारी दी तो तुरंत ही अधिकारी मौके पर जीप लेकर पंहुंचे तो टाइगर जीप की आवाज सुन कर जंगल में चला गया।वही पेड़ पर चढ़ने से पहले गार्ड ने नीचे पखडंडी पर पत्थर से टीका कर मोबाइल को वीडियो मोड़ पर रख कर चालू कर दिया था।जिसमें टाइगर कैद हो गया हैं तो वही टाइगर ने उस मोबाइल को चाट कर गिरा भी दिया हैं।

No comments

Powered by Blogger.