ब्लैक में बिक रहा यूरिया,किसानों को याद आया "शिव-राज"!

ब्लैक में बिक रहा यूरिया,किसानों को याद आया "शिव-राज"!

पिपरिया-:इन दिनों बाजार में यूरिया की भारी किल्लत चल रही हैं।किसानों को खेत में डालने के लिए यूरिया चाहिए परंतु यूरिया पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पा रहा हैं।वही इस किल्लत का फायदा दुकानदार जम कर उठा रहे हैं।यह दुकानदार यूरिया की हर बोरी पर 30 से 50 रुपया ज्यादा कमा रहे हैं।वही किसान भी इन दुकानदारों के आगे बेबस नजर आ रहा हैं।क्योंकि खेत में फसल खड़ी हैं।यदि इस समय यूरिया नहीं मिला तो फसल खराब हो जाएगी। वही सरकार द्वारा यूरिया की प्रति बोरी का भाव 267 रुपये तय किया गया हैं।परंतु दुकानदार यूरिया संकट बता कर यह बोरी 300 रुपये से भी ज्यादा में बेच रहे हैं।पिपरिया नगर की सांडिया रोड़ स्थित दुकान पर 330 रुपये में मिलने वाली यूरिया की वीडियो बना कर एक किसान ने कलेक्टर से शिकायत भी की थी।परंतु जिला कृषी  अधिकारी कार्यालय से इस शिकायत को दबा दिया गया हैं।उक्त डीलर आज भी बेख़ौफ़ हो कर अधिकदाम में यूरिया बेंच रहा हैं।वही डीएमओ गोदाम से किसानों को लाइन लगा कर प्रति एकड़ 1 बोरी यूरिया दिया जा रहा हैं।यूरिया की किल्लत से परेशान किसान सूबे की शिवराज सरकार को याद कर रहे जब सोसायटी से भरपूर मात्रा में यूरिया मिल जाया करता था।

No comments

Powered by Blogger.