पचमढी में पारा पहुंचा 3 डिग्री पर,ठंड से मरने लगे पक्षी!

पचमढी में पारा पहुंचा 3 डिग्री पर,ठंड से मरने लगे पक्षी!
पिपरिया-:सतपुड़ा की रानी पचमढी इन दिनों कड़ाके की ठंड से गुलजार हो रही हैं।यंहा का तापमान 3 डिग्री तक गिरने से अलसुबह मैदानों और तालाबो पर जंहा बर्फ की हल्की चादर जम रही हैं तो वही शाम होते ही पूरी पचमढी को कोहरा अपनी आगोश में ले लेता हैं।कोहरे के कारण वाहन चालकों को भी बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।
पचमढी के युवा पत्रकार संदीप साहू के अनुसार हर साल ठंड तो पड़ती थी।परन्तु इस बार कुछ ज्यादा ही ठंड पड़ रही हैं।
श्री साहू ने बताया कि वह सुबह-सुबह घूमने निकले तो केंटुमेंट के पास स्थित तालाब के ठंडे पानी में पक्षी मरे पड़े हुए थे।वही    पचमढी में बी फाल, पोलो गार्डन,जटा शंकर,बड़ा महादेव, चौरागढ़ सहित कई स्थानों पर सुबह-सुबह बर्फ की हल्की चादर दिखाई दे रही हैं।कड़ाके की ठंड को लेकर चिकित्सक डॉ राकेश अग्रवाल का कहना हैं कि इस मौसम में शरीर का खास धयान रखना चाहिए।थोड़ा कुनकुना पानी पीना चाहिए।कान सहित सिर को अच्छी तरह से गर्म कपड़ों से ढकना चाहिए।वही बच्चो का विशेष धयान रखते हुए उन्हें दिन के समय भी गर्म कपड़े पहनना चहिए।वही इस तरह के ठंडे मौसम का लुत्फ पर्यटक जम कर उठा रहे हैं। क्रिसमस की छुट्टियों के चलते पचमढी अभी से साल के अंत तक के लिए पूरी तरह से फुल हो चुकी हैं।होटलों और सरकारी रेस्ट हाउस VIP मेहमानों के लिए बुक हैं।

No comments

Powered by Blogger.