पिपरिया में किसानों के बजाय व्यापरियों को संरक्षण दे रहा कृषी विभाग !

पिपरिया में किसानों के बजाय व्यापरियों को संरक्षण दे रहा कृषी विभाग !

पिपरिया-:शहर में लगातार यूरिया की कालाबाजारी कर व्यापारी किसानों को लूट रहे हैं।इसमें कृषी विभाग की मिलीभगत भी सामने आ रही हैं।आज सिलारी स्थित अतुल ट्रेडर्स पर किसानों ने ज्यादा दाम में यूरिया बेचे जाने पर जम कर हंगामा किया।किसानों का कहना था कि बार-बार व्यापारी सरेआम हम को यूरिया ज्यादा पैसे में बेंच कर लूट रहे हैं।परंतु कृषी विभाग इन व्यापरियों को संरक्षण दे रहा हैं।किसानों का हंगामा इतना बढ़ा की पुलिस तक को बुलाना पड़ा हैं।वही राजस्व विभाग भी किसानों के हंगामे के बाद जाग पाया और सिलारी में यूरिया विक्रेता के यंहा पहुंच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।दरअसल यूरिया की किल्लत पिछले 15 दिनों से चल रही हैं।इसी बीच कई दुकानदार 330 से लेकर 350 रुपये तक में किसानों को यूरिया बेंच रहे थे।इस लूट का वीडियो बना कर तक आम किसानों ने जिला में DDA को शिकायत तक करी परंतु DDA ने उस दुकानदार को सिर्फ नोटिस दे कर कार्यवाही की रस्म अदायगी कर दी।आम किसानों का कहना हैं कि कृषी विभाग किसानों को संरक्षण देने के बजाय व्यापरियों को संरक्षण दे रहा हैं।वही सूत्रों की माने तो पचमढी उत्सव में पिपरिया के यूरिया बेचने वाले व्यापरियों से जम कर चंदा वसूली की गई हैं।इसके चलते ही कृषी विभाग और प्रशासन कोई ठोस कार्यवाही इन दुकानदारों पर नहीं कर पा रहा हैं।जिसके चलते ही सरकारी सिस्टम ने किसानों को बाजार में लूटने के लिए छोड़ दिया हैं।

No comments

Powered by Blogger.