पिपरिया में कांग्रेस नेता रामेश्वर नीखरा की कार की पुलिस ने ली तलाशी

पिपरिया में कांग्रेस नेता रामेश्वर नीखरा की कार की पुलिस ने ली तलाशी!

पिपरिया-:पूर्व सांसद और कांग्रेस के कद्दावर नेता रामेश्वर नीखरा आज पिपरिया विधान सभा में कांग्रेस प्रत्याशी हरीश बेमन के पक्ष में चुनाव प्रचार करने आए हुए थे।नीखरा ने जनसम्पर्क कर देर शाम पुराना बस स्टैंड स्थित कांग्रेस चुनाव कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर आगे के दौरे के लिए पचमढ़ी प्रस्थान किया था कि तब ही रेलवे गेट पर पुलिस ने उनकी कार रोक कर सूक्ष्म तलाशी ली।हालांकि नीखरा की कार से पुलिस को कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली हैं।सूत्रों की माने तो पुलिस के पास उक्त कांग्रेस नेता की गाड़ी में चुनाव प्रचार में इस्तेमाल होने वाले पैसों की बड़ी रकम होने की सूचना मिली थी।परंतु मिला कुछ भी नहीं। मंगलवारा थाना T.I प्रवीण कुमरे का कहना हैं कि चुनाव चल रहा है।इस दौरान गाड़ियों का विशेष चैकिंग अभियान चल रहा हैं।जिसमें किसी की भी गाड़ी चैक की जा सकती हैं।वही अचानक बीच शहर में कांग्रेस नेता की कार की तलाशी ली जाने से पार्टी कार्यकर्ता एवं नेता सकते में है।कार्यकर्ताओ का कहना हैं कि पुलिस भाजपा नेताओं के इशारों पर काम कर रही हैं।पिपरिया में रोजाना कई भाजपा नेता आ रहे हैं परंतु उनकी गाडियों को कोई चैक नहीं कर रहा हैं।

No comments

Powered by Blogger.