5 हजार की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार

5 हजार की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार


पिपरिया। पटवारी ने 2 किसान भाइयों से कहा था कि काम के बदले पांच हजार रुपये लगेगें ।जब तक रुपये नहीं दिया काम भी नहीं हुआ जिससे परेशान होकर ग्राम खैरा के दो किसान  अशोक पटेल एवं मनोज पटेल ने भोपाल स्थित लोकायुक्त टीम को शिकायत दर्ज कराई ।गुरुवार को जहां नगर में लोग एससीएसटी एक्ट के विरोध में भारत बंद का विरोध करने में लगे हुए थे।वहीं ग्राम खैरा के पटवारी जितेंद्र सिंह ठाकुर को लोकायुक्त डीएसपी नवीन अवस्थी ने दल बल सहित कार्यवाही कर 5 हजार रुपये  की रिश्वत लेते रंगे हाथ उसके घर से गिरफ्तार किया हैं। जब टीम ने पटवारी के हाथ धुलवाये तो नोटों पर लगा केमिकल के कारण उसके हाथ लाल रंग में रंग गए उसके बाद टीम द्वारा नोटों पर लागए निशान मिलान करने पर सही पाय गए। पूरा  मामला ग्राम खेरा के दो किसान अशोक पटेल एवं मनोज पटेल ने जमीन खरीदी थी।जिसका नामांतरण एवं नई बही बनाने एवं कंप्यूटर में रिकार्ड दुरुस्त करने के लिए पटवारी जितेन्द्र सिंह ठाकुर ने पांच हजार रुपये की मांग कर रहा था। फरियादी मनोज पटेल ने बताया कि पटवारी जी की चक्कर काटकर हम परेशान हो गए। जब काम सही है तो किस बात के रुपये लगेंगे लेकिन पटवारी हमारी एक सुनने को तैयार नहीं था। बिना रिश्वत काम होता न देख हमने भोपाल स्थित लोकायुक्त पुलिस को मामले की  सूचना दी। जिस पर लोकायुक्त टीम के निर्देशों के अनुसार गुरुवार को पटवारी को रिश्वत के रुपये देने की योजना बनाई।और लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को रंगे हाथों पांच हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।   लोकायुक्त डीएसपी नवीन अवस्थी ने बताया कि गांव खैरा के दो किसानों से शिकायत मिली कि गांव पटवारी जितेन्द्र सिंह ठाकुर काम के बदले पांच हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है।जिस पर टीम ने जांच कर शिकायत को सही पाया और गुरुवार को पटवारी को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। टीम में लोकयुक्त निरिक्षक नीलम पटवा, संजय शुक्ला, उमा कुशवाहा, एव पांडे जी द्वारा कार्यवाही की गई।

No comments

Powered by Blogger.