कितने शर्म की बात हैं कि 1 साल में भी कालेज पुलिया पूरी नहीं बन पाई!

कितने शर्म की बात हैं कि 1 साल में भी कालेज पुलिया पूरी नहीं बन पाई!

पिपरिया-:देश ही नहीं मध्य प्रदेश सहित पिपरिया विधान सभा में विकास की गंगा बहाने का दावा करने वाले यदि पिपरिया नगर में स्थित कालेज पुलिया को देखने आए तो वह समझ जाएंगे की 1 साल में यह पुलिया पूरी तरह से नहीं बन सकी हैं।फिर भी सरकारी महकमे से लेकर हमारे जनप्रतिनिधीयों को कोई शर्म नहीं आ रही हैं।आम जनता रोज इस पुलिया पर जाम का दंश झेल रही हैं तो वही इसके आसपास के दुकानदारों की रोजी रोटी ठप्प हो चुकी हैं।जनता की माने तो यह पहली बार हैं कि पुलिया को चौड़ा करने के लिए तोड़ा गया था परंतु नई अधूरी बनी पुलिया पुरानी पुलिया से काफी छोटी हैं।वही जिम्मेदारों से यदि कोई शिकायत करी जाए तो वह ठेकेदार को सरकार से बड़ा बलशाली बताते हुए उसे लोक निर्माण मंत्री का खासमखास बताते हुए भी नहीं शर्मा रहे हैं।वही ठेकेदार सूत्रों की माने तो सत्ता के दलालों ने उसे इतना परेशान किया हैं कि वह इस छोटी सी पुलिया को भी समय पर नहीं बना सका हैं।बहरहाल जो भी हो इलाके की आम जनता अपने जनप्रतिनिधीयों और जिम्मेदार अधिकारियों को लेकर जरूर शर्म महसूस कर रही हैं।

No comments

Powered by Blogger.