मार्केटिंग ने रोक रखा था मूंग का भुगतान किसान ने की खुदखुशी!

मार्केटिंग ने रोक रखा था मूंग का भुगतान किसान ने की खुदखुशी!

पिपरिया-:सूबे में लगातार किसान कर्ज से परेशान हो कर मौत को गले लगा रहा हैं।ऐसे ही एक किसान ने आज गड़ाघाट गांव में खुदखुशी कर ली हैं।किसान ब्रजमोहन पिता खुशीलाल पटेल उम्र 40 साल ने जहरीला पदार्थ खा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली हैं।परिजनों के अनुसार कृषक ने पिछले साल मार्केटिंग सोसायटी में समर्थन मूल्य पर अपनी 10 क्विंटल मूंग बेची थी।जिसका भुगतान 1 साल बाद भी नहीं हुआ हैं।वही केसीसी सहित किसान पर बाजार का 10-12 लाख का कर्ज भी था।जिसको वह पटा नहीं पा रहा था।जिसके चलते उसने यह कदम उठाया हैं।वही मार्केटिंग सोसायटी कई कृषकों का 1 वर्ष से मूंग का भुगतान रोक कर रखी हुई हैं।जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री से ले कर आला प्रशासनिक अधिकारियों से हुई हैं परंतु कोई हल नहीं निकल रहा हैं।

No comments

Powered by Blogger.