आखिर स्थानीय पुलिस को क्यों नहीं दिखता अवैध उत्खनन!

आखिर स्थानीय पुलिस को क्यों नहीं दिखता अवैध उत्खनन!

पिपरिया-:नगर सहित ग्रामीण इलाकों में इन दिनों रेत-बजरा और मुरहम का अवैध उत्खनन जोरो पर चल रहा हैं।यह उत्खनन आम जनता से लेकर हर किसी को दिखता हैं परंतु पिपरिया पुलिस को यह उत्खनन दिखाई नहीं देता हैं।सिवनी के सर्रा गांव में नर्मदा नदी पर पोखलेन लगा कर अवैध उत्खनन किया जाए या फिर खापरखेड़ा नदी पर ट्रेक्टर-ट्रालियों से उत्खनन हो इन सभी को जिला पुलिस कप्तान अरविंद सक्सेना द्वारा बनाये गए स्पेशल फोर्स को ही जिला मुख्यालय से आ कर इनको पकड़ना पड़ता हैं।वही अवैध उत्खनन करने वालो के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह पुलिस के चुंगल से अपने ट्रेक्टर भगा कर ले जाते हैं।आम जनता का कहना हैं कि जिला मुख्यालय पर बैठे पुलिस कप्तान को तो अवैध उत्खनन की जानकारी मिल जाती हैं परंतु स्थानीय स्तर पर 2 थाने के थाने दारो को अपनी नाक के नीचे हो रहे इस अवैध उत्खनन की जानकारी नहीं मिल पा रही हैं।जो की काफी आश्चर्जनक लगता हैं।वही आम जनता का तो यंहा तक कहना हैं कि पिपरिया के दोनों थाने का निचला स्टाफ अक्सर इन अवैध उत्खनन करने वालो के साथ गलबहियां करते हुए नजर आता हैं।इन लोगों की महफ़िल भी आसपास के ढाबों में जमती हैं।जिसके चलते थानेदारों तक अवैध उत्खनन की खबर नहीं पहुंच पाती हैं।

No comments

Powered by Blogger.