बनखेड़ी के बिछुआ में बच्चों के साथ कलेक्टर ने खाया मध्यान्ह भोजन!

बनखेड़ी के बिछुआ में बच्चों के साथ कलेक्टर ने खाया मध्यान्ह भोजन!

पिपरिया-: जिला कलेक्टर प्रियंका दास के नेतृत्व में कलेक्टर एक्सप्रेस शुक्रवार को बनखेडी विकास खण्ड के दूरस्थ ग्रामीण अंचल बिछुआ पहुंची। कलेक्टर इस दौरान कलेक्टर ने ग्राम बिछुआ में प्राथमिक शाला का निरीक्षण किया और यंहा बच्चों के साथ जमीन पर बैठ कर ही मध्यान्ह भोजन का पूरा स्वाद चखा।वही कलेक्टर दास ने बच्चों से पूछा कि क्या उन्हें नये सत्र के लिये पाठय पुस्तकें मिली हैं या नहीं। बच्चों ने बताया कि उन्हें पाठय पुस्तके प्राप्त हो गई हैं। प्राथमिक शाला में गत दिवस हिन्दी की बुनियादी दक्षता की जांच के लिये बच्चों का बेस लाईन टेस्ट कराया गया था। कलेक्टर ने बेस लाईन टेस्ट की शीट्स से संबंधित बच्चों को पढकर दिखाने के लिये कहा। कलेक्टर ने शिक्षकों को निर्देश दिये कि वे पुन: बच्चों का बेस लाईन टेस्ट कराएं ताकि बच्चों में हिन्दी दक्षता बढ सके। कलेक्टर ने बच्चों से गणित के सवाल भी हल कराए तथा सभी बच्चों से कहा कि वे अपना नाम अंग्रेजी में लिखना सीखें। कलेक्टर ने शिक्षकों को निर्देशित किया कि वे बच्चों को अपना नाम अंग्रेजी में लिखना सिखाएं। उन्होंने मौके पर मौजूद डीपीसी एसएस पटेल को निर्देश दिये कि वे शाला से इस वर्ष 5वी कक्षा उत्तीर्ण करने वाले बच्चों का फॉलोअप लें जिन्होंने इस वर्ष कक्षा 6 वी में दाखिला लिया है या नहीं। कलेक्टर ने प्राथमिक शाला में बच्चों का एनरोलमेंट बढाने के निर्देश दिये।वही गांव में कलेक्टर ने ग्रामीणो की चौपाल लगाकर उनकी समस्याएं सुनी और समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया। इस दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों को शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।

No comments

Powered by Blogger.