वेयर हाउसों में मिला पुरानी मूंग का बंपर स्टाक,सरकार को टिकाने की थी तैयारी!

वेयर हाउसों में मिला पुरानी मूंग का बंपर स्टाक,सरकार को टिकाने की थी तैयारी!

पिपरिया-:सरकार समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी करने का विचार कर रही हैं।वही बिचौलिए पुरानी मूंग को सरकार को न तुलवा दे इसके लिए वेयर हाउस में पहुंच कर राजस्व अमला स्टाक का सत्यापन कर रहा हैं।तहसीलदार विंकी सिंहमारे ने शहर के कई वेयर हाउसों का दौरा किया जंहा पर बड़ी मात्रा में पुरानी मूंग का स्टाक मिला हैं।वही सूत्रों की माने तो यह स्टाक व्यापरियों का हैं।जो की समर्थन मूल्य पर इस मूंग को बेचने की जुगत में थे।इन व्यापारियों की मदद वेयर हाउस संचालक भी किया करते हैं।जो की फर्जी किसानों के नाम पर उपज का भंडारण बता दिया करते हैं।वही तहसीलदार को  कालिंदी वेयर हाउस में 1214 क्विंटल,नवनीत वेयर हाउस में 804 क्विंटल,कान्हा वेयर हाउस में 1865 क्विंटल पुरानी मूंग का स्टाक मिला हैं।जिसकी जांच की जा रही हैं।वही नागरिको की माने तो पिछली बार भी सरकार ने समर्थन मूल्य पर बड़ी मात्रा में वेयर हाउसों से मूंग और तुअर के स्टाक को पकड़ा था।परंतु इस पर कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं करी जिसके चलते वेयर हाउस संचालकों और व्यापारियों की मिलीभगत से बिचौलियों ने यह सरकार को तुलवा दी थी।वही इस बार भी प्रशासन द्वारा रस्म अदायगी की जा रही हैं।

No comments

Powered by Blogger.