समर्थन मूल्य पर चना बेचने वालें 3 व्यापरियों पर हुई FIR!

समर्थन मूल्य पर चना बेचने वालें 3 व्यापरियों पर हुई FIR!

पिपरिया-:राज्य सरकार  द्वारा किसानों को राहत देने के लिए समर्थन मूल्य पर चने की खरीदी की जा रही थी। इस सरकारी खरीदी में सेंध लगा कर सिस्टम को चुनौती देने वाले व्यापरियों के खिलाफ मंडी सचिव नरेश परमार ने थाने में FIR दर्ज कराई हैं।दरअसल गुरुवार को शाम के समय मंडी परिसर में कुछ व्यापरियों ने समर्थन मूल्य पर बिकने वाले चने में अपना व्यापारिक माल बेचने का प्रयास किया जिसको मंडी सचिव नरेश परमार ने पकड़ लिया इसके बाद मंडी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए सचिव के द्वारा FIR दर्ज कराई गई हैं।जिन व्यापरियों पर मामला दर्ज हुआ हैं उनमें मंडी सचिव नरेश परमार ने FIR क्रमांक 204/2018 में.गिरिराज मार्केटिंग प्रोपराइटर कृष्ण कुमार माहेश्वरी के खिलाफ धारा 420 व 120 बी में 80 बोरी चना,FIR क्रमांक 205/2018 में मनोज साहू प्रोपराइटर साहू ब्रदर्स के खिलाफ 107 कट्टी चना,वही FIR क्रमांक 206/2018 में 105 कट्टी चना हरिनारायण भट्टर प्रोपराइटर विनायक दाल इंडस्ट्रीज के खिलाफ धारा 420 व 120 बी के तहत मामला दर्ज कराया गया हैं।उक्त फर्म सरकार को चूना लगते हुए अपना व्यापारिक माल सरकार को तुलवा रही थी।पिपरिया के इतिहास में पहलर बार किसी मण्डी सचिव ने इतनी सजगता से कार्यवाही करते हुए 2 दिन में ही FIR दर्ज करा दी हैं।इसके पहले भी इस तरह का गौरखधंधा हुआ हैं परंतु किसी ने भी कोई कड़ी कार्यवाही नहीं की हैं।

No comments

Powered by Blogger.