Pipariyapeoples.com    की रिपोर्ट
सड़क निर्माण को लेकर बेपरवाह जनप्रतिनिधी!

पिपरिया-:विधान सभा चुनावों में जंहा 6 महीने से भी कम का समय बचा हैं।तो वही सूबे की  शिवराज सरकार जनता के बीच चौथी बार भाजपा सरकार के नारे के साथ दिन-रात जतन कर रही हैं परंतु इसके उलट पिपरिया विधान सभा के जनप्रतिनिधी विकास कार्यो को लेकर काफी बेपरवाह बने हुए हैं।  pipariyapeoples.com  अपने इलाके में बन रही 2 महत्वपूर्ण सड़को के कई महीनों से रुके कार्यों को शुरू कराने के लिए यह जनप्रतिनिधी गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं।जिसका मुख्य कारण हजारों वोट से पिछला चुनाव जीतना और इलाके में कमजोर कांग्रेस समझ आ रहा हैं इन मुख्य सड़कों में बनखेड़ी से सांडिया तक 28 किलो मीटर और पिपरिया से शोभपुर तक 14 किलो मीटर का रास्ता शामिल हैं। pipariyapeoples.com  पिपरिया, बनखेड़ी ब्लाक की इन प्रमुख सड़को के लिए स्थानीय विधायक ठाकुरदास नागवंशी और सांसद राव उदय प्रताप सिंह दोनों ही गंभीर नहीं लग रहे हैं तब ही सड़क बनाने वाली कम्पनी कई माह से काम बंद करके रखीं हुई हैं।परंतु फिर भी इन जनप्रतिनिधीयों ने कोई सार्वजनिक आवाज नहीं उठाई हैं।इन सड़कों पर आधा अधूरा काम ही हुआ हैं।pipariyapeoples.com  जिसके चलते आने वाली बरसात में सैकड़ो गांव वालों को कीचड़ का सामना करना पड़ सकता हैं।जबकि सूबे की भाजपा सरकार ने इन सड़कों को लेकर काफी सक्रियता दिखाई परंतु समय पर काम नहीं हो पा रहा हैं।जिसको लेकर भाजपा को इन इलाकों में काफी नुकसान हो सकता हैं।pipariyapeoples.com भाजपा सूत्रों की माने तो इन सड़क ठेकेदारों पर पार्टी के ही आकाओं ने रेत-गिट्टी सप्लाई के लिए दवाब बनाया हैं।इन आकाओं की सप्लाई भी शुरु हुई
जिससे इनने लाखों रुपये कमा लिए हैं।परंतु इसके बाद भी सड़क के रुके काम से जनता परेशान हैं। pipariyapeoples.com  (की रिपोर्ट ) भाजपा के अंदर खानों की खबर पर विश्वास किया जाए तो पिछला चुनाव 52 हजार मतों से जीते विधायक ठाकुर दास नागवंशी सूबे के लोक निर्माण मंत्री रामपाल सिंह के खास हैं परंतु इसके बाद भी वह इन दोनों सड़को का काम समय पर पूरा नहीं करवा पा रहे हैं।वही 4 लाख से भी ज्यादा मतों से जीते सांसद उदय प्रताप सिंह ऐसी सड़को की चिंता नहीं कर रहे हैं।pipariyapeoples.com  की रिपोर्ट

No comments

Powered by Blogger.