विधायक निधी से अस्पताल में दिया AC,सोशल मीडिया की ताकत का हुआ अहसास!

विधायक निधी से अस्पताल में दिया AC,सोशल मीडिया की ताकत का हुआ अहसास!

पिपरिया:-पिछले दिनों सोशल मीडिया पर नगर के सरकारी अस्पताल में पदस्थ डॉ मोहन नागर ने अस्पताल में सिजेरियन ऑपरेशन में आने वाली दिक्कतों को उठाते हुए आम जनता से मदद मांगी थी।जिसमे 10 करोड़ की अस्पताल इमारत में ऑपरेशन थियेटर में AC लगाना अनिवार्य बताया था।जिसके बाद उनकीं पोस्ट पर सरकार और स्थानीय विधायक की जम कर आलोचना हुई थी।इसी आलोचना से बचने के लिए विधायक ठाकुर दास नागवंशी ने अपनी विधायक निधी से एक AC का दान बुधवार को सरकारी अस्पताल में किया हैं।जिससे ऑपरेशन थिएटर चालू हो सके।नगर में पासा नदी के लिए जमकर चंदा किया जा रहा हैं जिसमे विधायक और प्रशासनिक अधिकारी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।इसी अभियान को देखते हुए डॉ नागर ने अस्पताल में सिजेरियन डिलेवरी के लिए आम लोगो से मदद मांगी थी।ताकी गरीब महिलाओ को जिला मुख्यालय न रैफर किया जाए वही इस पोस्ट पर राज्य व केंद्र सरकार की जम कर आलोचना हुई थी।जिसके बाद विधायक ने अपनी निधी से AC दान किया हैं।

No comments

Powered by Blogger.