आखिर क्यों नहीं दिखते अवैध रेत के ढेर!

आखिर क्यों नहीं दिखते अवैध रेत के ढेर!

पिपरिया-:पिपरिया एवम उसके आसपास के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों रेत के अवैध ढेर लगे हुए हैं।परन्तु यह ढेर किसी भी जिम्मेदार को दिखाई नहीं दे रहे हैं।ऐसे कई ढेर जिसमें सैकड़ो ट्राली से लेकर हजारो ट्राली स्टाक रखा हुआ हैं।ऐसे ही अवैध रेत का ढेर कुम्हाबड्ड गांव के पास पड़ा हुआ हैं।इस ढेर में लगभग 2 हजार ट्राली रेत का स्टॉक किया हुआ हैं।इस स्टाक की शिकायत रेवा-सेवा भक्त मण्डल के अद्यक्ष बलराम पटेल ने की हैं।पटेल का कहना हैं कि कुम्हाबड्ड के आसपास की नदियों से चोरी की हुई रेत को सड़क ठेकेदार रोड निर्माण में लगा रहा हैं।वही सूत्रों की माने तो इस ठेकेदार को एक भाजपा नेता व विधायक का करीबी ही चोरी की रेत सप्लाई कर रहा हैं।जिसके चलते यंहा पुलिस या माइनिंग विभाग कोई कार्यवाही नहीं करता हैं।वही सड़क कंपनी के सूत्रों की माने तो उक्त भाजपा नेता इस रेत के गौरखधंधे में लाखों रुपये कमा चुका हैं।वही बलराम पटेल के अनुसार यदी कोई कार्यवाही नहीं होती हैं तो उनका संग़ठन आंदोलन करेगा।



No comments

Powered by Blogger.