पिपरिया में नर्मदा नदी में अवैध उत्खनन करते पोखलेन और डंपर जप्त!

पिपरिया में नर्मदा नदी में अवैध उत्खनन करते पोखलेन और डंपर जप्त!

पिपरिया-:सांडिया के पास स्थित सर्रा गांव में पुलिस के विशेष दस्ते ने अल सुबह छापा मार कार्यवाही करते हुए नर्मदा नदी से रेत भरते हुए 4 डम्फर और 1 पोखलेन मशीन जप्त की हैं।SP अरविंद सक्सेना के निर्देशन में जिले से गठित विशेष पुलिस दस्ता प्रभारी उमाशंकर यादव के नेतृत्व में एक दर्जन पुलिस वालों ने कार्यवाही करते हुए इन डंपर को पकड़ा हैं।पकड़े गए डम्फर क्रमांक MP 07 HB 4911,MP 07 HB 4912,रेत से भरे मिले वही MP 05 H 0166 एवं MP 05 G 7131 रेत भरने की लाइन में लगे हुए थे।जो की खाली पकड़ाए हैं।वही हिताची कंपनी की पोखलेन से रेत भरी जा रही थी।इन लोगो के पास कोई भी रॉयल्टी नहीं हैं। शासन के नियमानुसार नदी में मशीनों से रेत भरना प्रतिबन्दित हैं।वही इस कार्यवाही के लिए जिले से आये पुलिस बल को लेकर भी चर्चा रही कि स्थानीय पुलिस को इस कार्यवाही की जवाबदारी नहीं सौपना बड़ा आश्चर्यजनक हैं।पुलिस अधिकारी उमा शंकर यादव ने बताया कि डंपरो को स्टेशन रोड थाने में खड़ा किया गया हैं।वही मशीन गांव में ही हैं।पुलिस प्रकरण बना कर जिला कलेक्टर के सामने प्रस्तुत करेगी।खदान की अनुमति सिवनी पंचायत को मिली हैं परंतु इस खदान को यंहा किसी भिंड के ग्रुप ने कब्जा लिया हैं।यह भी जांच का विषय हैं। वही मामले में विधायक ठाकुरदास नागवंशी का कहना हैं कि नर्मदा हमारी पूजनीय हैं इसमें अवैध उत्खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।श्री नागवंशी के अनुसार वह इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से करेंगें।

No comments

Powered by Blogger.