आशुतोष प्रताप सिंह बने संचालक जनसंपर्क

आशुतोष प्रताप सिंह बने संचालक जनसंपर्क


भोपाल-:तेज तर्रार IPS आशुतोष प्रताप सिंह को आज राज्य शासन ने संचालक जनसंपर्क नियुक्त किया हैं।म.प्र गृह विभाग ने आशुतोष प्रताप की सेवाएं राज्य शासन को सौंपी हैं।जिसके बाद आज मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह ने आशुतोष प्रताप सिंह  के संचालक जनसंपर्क बनाए जाने सबंधी आदेश जारी कर दिए।वही आशुतोष फिलहाल 7 वीं बटालियन भोपाल में कमांडेंट के पद पर पदस्थ हैं।जो बुधवार को जनसंपर्क कार्यालय में अपना पदभार ग्रहण करेंगे।गौरतलब हैं कि इसके पहले होशंगाबाद SP के रूप में पदस्थ रहे आशुतोष का कार्यकाल राजनैतिक हस्तक्षेप से मुक्त एवं काफी लोकप्रिय रहा हैं।होशंगाबाद में आमजन सीधे SP से मिल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते थे।वही होशंगाबाद जिला पुलिस कप्तान रहते हुए आशुतोष प्रताप सिंह ने नवाचार के रूप में विद्यानंजली योजना की शुरुआत की थी।जिसमें पुलिस स्टाफ शासकीय स्कूलों में जा कर बच्चों को पढ़ाया करते थे।इस नवाचार में स्वयं आशुतोष प्रताप सिंह भी हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में पहुंच कर विद्यार्थीयों को पढ़ाया करते थे।जिससे नई पीढ़ी के बीच पुलिस की अलग छवि बनी थीं।

No comments

Powered by Blogger.