सड़क ठेकेदार को शह दे रहा सत्ता और संग़ठन का गठजोड़!

सड़क ठेकेदार को शह दे रहा सत्ता और संग़ठन का गठजोड़!

पिपरिया-:भारतीय जनता पार्टी की सरकार और संग़ठन का गठजोड़ इन दिनों पिपरिया के BOT सड़क निर्माता चेतक कंपनी को शह देने में लगा हुआ हैं।इसका नतीजा यह हैं कि सड़क कम्पनी बिना किसी रख रखाव के भी वाहनों से टोल टैक्स वसूल रही हैं।होशंगाबाद से पचमढी तक बनी यह टोल रोड काफी खस्ता हाल में आ चुकी हैं।इस टोल रोड की शिकायत जिला कलेक्टर से लेकर म.प्र सड़क विकास निगम के अफसरान और सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान तक से लिखित रूप में मय फ़ोटो ग्राफ्स के की जा चुकी हैं।परंतु इसके बाद भी सड़क बनाने वाली कम्पनी पर कोई कार्यवाही होना तो दूर शिकायत कर्ता को बिना सूचना दिए ही शिकायत को 181 पर भी बंद कर दिया जाता हैं।दरअसल भाजपा के  सत्ताधारियों और संग़ठन के कर्ता-धर्ताओं के खासमखास माने जाने वाली चेतक कंपनी पर कोई भी अधिकारी कार्यवाही करने से डरता हैं।क्योंकि स्थानीय विधायक ठाकुरदास नागवंशी हो या फिर भाजपा जिला अद्यक्ष हरि शंकर जायसवाल इनके सैकड़ो समर्थको के वाहनों को इस कंपनी ने फ्री पास देकर रखा हुआ हैं।वही पिछले 15 सालों से इलाके में काबिज चेतक कम्पनी के मैनेजर भाजपा के कार्यक्रमो में काफी सक्रिय दिखाई देते हैं।दूसरी ओर सड़क का इस्तेमाल कर रहे वाहन चालको की माने तो सड़क की साइट पटरी को भरा नहीं जा रहा हैं।कई जगह सड़क पूरी तरह खुद चुकी हैं।वही तवा पुल से पहले 1 किलोमीटर सड़क तो नदारद हो चुकी हैं।इसी तरह सड़क का सीमेंट वाला हिस्सा बीच में से फट रहा हैं।इसके बाद भी जिम्मेदार कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं।



No comments

Powered by Blogger.