अद्यक्ष पति के जनपद में आते ही बाहर निकल गए अधिकारी-कर्मचारी!

अद्यक्ष पति के जनपद में आते ही बाहर निकल गए अधिकारी-कर्मचारी!

पिपरिया-:जनपद पंचायत कार्यालय में इन दिनों जमकर उठा पठक चल रही हैं।शुक्रवार को जनपद पंचायत का कार्यालय खुला तो जनपद अद्यक्ष पति अनिल साहू भी कार्यालय पहुंचे तो जनपद CEO चंद्र प्रकाश सोनी ने सभी अधिकारियों- कर्मचारियों को काम बंद कर कार्यालय के बाहर निकलने का बोलते हुए सभी को SDM मदन रघुवंशी के पास ले गए।जंहा पर अद्यक्ष पति अनिल साहू की शिकायत करते हुए कहा कि अद्यक्ष पति अनावश्यक जनपद के कार्यो में हस्तक्षेप करते हैं।सभी ने एक स्वर में कहा कि अद्यक्ष पति यदि जनपद आये तो वह काम नहीं करेंगे।इसके बाद SDM ने भाजपा नेता अनिल साहू को फोन कर जनपद नहीं आने की सख्त हिदायत दी।दरअसल पिछले दिनों जनपद अद्यक्ष अर्चना साहू के पति अनिल साहू ने यात्री प्रतीक्षालय मामले में जांच पत्र निकालने पर जनपद CEO चंद्रप्रकाश सोनी और लेखापाल राकेश उपाध्याय को फोन पर गाली गलौंच कर जान से मारने की धमकी दी  थी।जिसकी इन दोनों अधिकारियों ने कलेक्टर से भी शिकायत की थी।जिसकी जांच जिला कलेक्टर ने स्थानीय SDM को सौंपी थी।इसके बाद शुक्रवार को जब भाजपा नेता और जनपद अद्यक्ष पति अनिल साहू जनपद कार्यालय पहुंचे तो गुस्साए स्टाफ ने कार्यालय में काम बंद कर अपनी शिकायत SDM को सौंप दी।

No comments

Powered by Blogger.