महिला जन सुविधा के लिए नहीं मिली जगह..मुख्य चौराहे पर लग रहा वाटर ATM !

महिला जन सुविधा के लिए नहीं मिली जगह..मुख्य चौराहे पर लग रहा वाटर ATM !

पिपरिया-:इसे शहर का दुर्भाग्य ही कहा जाए की जनता के द्वारा चुने गए पिछले 5 नगर पालिका अद्यक्षो को मंगलवारा चौराहे और आसपास  महिला जनसुविधा केंद्र के लिए जगह नहीं मिल सकी परंतु वर्तमान नगर पालिका ने वाटर ATM के लिए मुख्य चौराहे पर 20 गुणा 20 की सबसे कीमती जगह को हथिया लिया हैं।आम जनता का कहना हैं की इसी जगह पर महिला जनसुविधा केंद्र बनाया जा सकता था जो पूरे मुख्य बाजार में कही नहीं हैं।वही उस वाटर ATM को लेकर जनता कहती हैं कि मंगलवारा चौक के चारो ओर ऐसे कई निजी और सार्वजनिक प्याऊ हैं जो जनता की पानी की मांग पूरी कर रहे हैं परंतु फिर भी नगर पालिका इन ATM को लगाने के लिए इतनी लालायित हैं कि चौराहे के इस ATM बॉक्स को 2 दिन में तैयार कर दिया गया हैं।वही नपा सूत्रों की माने तो इन ATM में जमकर भ्रस्टाचार किया गया हैं।दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी नगर पालिका के किसी भी कार्य का कोई विरोध  नहीं कर रही हैं जबकि 4 महीने बाद सूबे में चुनाव हैं। जागरूक जनता तो इस ATM खेल को कांग्रेस Bjp की मिली भगत तक करार दे रही हैं।

No comments

Powered by Blogger.