गलती नगर पालिका की ओर काले झंडे सांसद को देखना पड़ा!

गलती नगर पालिका की ओर काले झंडे सांसद को देखना पड़ा!

पिपरिया-:नगर पालिका द्वारा शुक्रवार को मंगलवारा चौक पर वाटर एटीएम का उद्घाटन कराया गया।इस उद्घाटन पत्थर में कांग्रेसी पार्षदों का नाम नहीं होने को लेकर कांग्रेसियों ने ना केवल धरना दिया वरन सांसद राव उदय प्रताप सिंह को काले झंडे तक दिखाए इस पूरे मामले में कुछ भाजपा नेताओं का दबी जुंबा में यह कहना रहा की गलती पिपरिया नगर पालिका की हैं और विरोध स्वरूप काले झंडे सांसद को देखना पड़ गया।नगर पालिका CMO को एक दिन पहले ही कांग्रेस पार्षदों ने अल्टीमेटम दे दिया था तो फिर उद्घाटन पत्थर पर स्थानीय वार्ड पार्षद का नाम क्यों नहीं लिखवाया गया।वही यदि कांग्रेस पार्षद नाराज थे तो उनसे नपा CMO ने बात क्यों नहीं की दूसरी ओर भाजपा नगर पालिका अद्यक्ष की हर बात में हां में हां मिलाने वाले कांग्रेस पार्षद आज इतने तीखे विरोध पर क्यों उतर आए।अब भाजपा के कई नेता इन यक्ष प्रश्नों के उत्तर तलाशने में लगे हुए हैं।वही आम नागरिकों का यह भी कहना रहा की मंगलवारा चौराहे पर कई समाजसेवियों द्वारा निशुल्क प्याऊ लगी हुई हैं।इसके बाद भी नगर पालिका ने जिद कर अतिक्रमण में यह वाटर एटीएम लगा दिया हैं।.

No comments

Powered by Blogger.