महिला सहायक लेखा अधिकारी के साथ 3 सचिवों ने की अभद्रता!

महिला सहायक लेखा अधिकारी के साथ 3 सचिवों ने की अभद्रता!

पिपरिया-:जनपद पंचायत पिपरिया में इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा हैं।पहले जनपद सीईओ और लेखा अधिकारी के साथ जनपद पंचायत अद्यक्ष पति अनिल साहू ने गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी तो वही अब जनपद की मनरेगा शाखा में पदस्थ सहायक लेखाअधिकारी श्रीमती अंजली जैन को जनपद की बैठक के बाद 3 सचिवों ने गाली गलौच करते हुए उनके साथ काफी अभद्रता की हैं।इस बात की शिकायत श्रीमतीं जैन ने SDM से की हैं। शिकायत में सहायक लेखा अधिकारी जैन ने लिखा हैं कि SDM महोदय और जनपद अद्यक्ष द्वारा जनपद सभागार में 13 अप्रेल को बैठक ली गई थी।जिसके बाद मनरेगा के अधूरे बिलो को सुधारने के लिए सचिवों को दिया गया तो ग्राम पंचायत डापका, सिंगानामा,पिसूआ के सचिवों द्वारा बिल वापिस ना लेते हुए मुझे गंदी-गंदी गाली दी और नियम विरुद्ध भुगतान करने के लिए कहा गया हैं।श्रीमतीं जैन के अनुसार इस घटना के बाद उनके साथ जनपद कार्यालय में कुछ भी हो सकता हैं।वही इस पूरे मामले में जो शिकायती आवेदन श्रीमतीं जैन ने SDM को दिया हैं उसमें 13 अप्रैल की तारीख अंकित हैं परंतु SDM कार्यालय से पावती आवेदन पर 16 अप्रैल अंकित किया गया हैं।वही श्रीमतीं अंजली जैन ने किसी भी सचिवों के नाम आवेदन में नहीं लिखे हैं जबकि वह जनपद में 1 साल से पदस्थ हैं।वही जनपद सूत्रों की माने तो पूरा मामला मनरेगा के भुगतान में हो रहे भ्रस्टाचार से जुड़ा हुआ हैं।जिसको अलग ही रंग दिया जा रहा हैं।

No comments

Powered by Blogger.