पिपरिया की खुफिया पुलिस नाकाम!

पिपरिया की खुफिया पुलिस नाकाम!

पिपरिया।शहर में पुलिस का खुफिया तंत्र थोड़ा ढीला होता दिखाई दे रहा हैं।दरसअल शहर में कही कोई अपराध घटने की आशंका हो तो कही कोई राजनीतिक धरना प्रदर्शन होने वाला हो इस काम को सरकार के कानों तक पहुँचाने के लिए पुलिस का एक बड़ा खुफिया सिस्टम काम करता है परंतु पिपरिया में यह सिस्टम फैल होता दिख रहा हैं।बुधवार को उप जेल के पास इतनी बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का जमावड़ा होना और रैली निकाल कर मुख्यमंत्री का पुतला दहन होने की कोई भी पूर्व सूचना स्थानीय खुफिया पुलिस के पास नहीं थी जिसके चलते ही कांग्रेस ने यह बड़ा आंदोलन कर दिखाया।परिणाम स्वरूप आम जनता के बीच पिपरिया में कांग्रेस की दमदार उपस्थित दर्ज हो गई हैं।आम जनता की माने तो अब शहर 2 थानों में बंट चुका हैं जिसमे 2 पुलिस कर्मी इसी खुफिया कार्य में लगे हैं परंतु इसके बाद भी सरकार और अधिकारियों तक सूचनाएं नहीं पहुंच पा रही हैं।खुफिया रिपोर्ट मामले में पिपरिया में स्टेशन रोड थाने की स्थिति बहुत ही गंभीर हैं।

No comments

Powered by Blogger.