पिपरिया नगर पालिका के राजस्व विभाग में लाखों का घोटाला!

पिपरिया नगर पालिका के राजस्व विभाग में लाखों का घोटाला!

पिपरिया:नगर पालिका परिषद पिपरिया के राजस्व विभाग में इन दिनों लाखो रुपये का घोटाला सामने आया हैं।दरसअल नपा के राजस्व विभाग में जलकर,संम्पति कर सहित कई प्रकार के कर  रसीद गड्डी के माध्यम से जमा किए जाते हैं।
इन रसीद बुको में हेरा फेरी की जाना बताई जा रही हैं।नपा सूत्रों की माने तो इसमें 30 लाख से भी ज्यादा का गोल माल नपा के राजस्व स्टाफ ने अन्य अधिकारीयो की मिली भगत से किया हैं।इस घोटाले की जानकारी जब हमारे प्रतिनिधि ने cmo कमलेश पाटीदार से चाही तो उनने पहले न नुकर किया बाद में सारी जिम्मेदारी RI पुरषोत्तम पटेल पर डाल दी।पाटीदार ने बताया की घोटाले की राशि तो अभी नहीं बताई जा सकती परंतु रसीद बुक में गोल माल करने वाले ARI राजू अहिरवार को निलंबित कर जांच दल बनाया गया हैं।जिसमें ARI जय कुमार नाग,लेखपाल मुकेश पाठरिया,सेनेटरी प्रभारी नरेंद्र रघुवंशी को बनाया गया हैं।गौरतलब हैं की इस घोटाले के विषय मे जब CMO पाटीदार से विस्तृत जानकारी चाही गई तो वह नपा अद्यक्ष से मिलने का कह कर अपने कक्ष से उठ कर चले गए।वही CMO का कहना हैं कि उनका मूल विभाग तो सेलटैक्स हैं परंतु वह नगर पालिका में आ गए हैं।पाटीदार के अनुसार उनको इस विभाग में मात्र 1 साल हुआ हैं।वही पिछले कई दिनों से चल रहे इस खेल को जनप्रतिनिधी भी दबाना चाह रहे हैं।

1 comment:

Powered by Blogger.