पिपरिया ब्लाक में किसानों को बंटेगा 16 करोड़ रुपए बोनस!

पिपरिया ब्लाक में किसानों को बंटेगा 16 करोड़ रुपए बोनस!



पिपरिया-:भोपाल में हुए किसान सम्मेलन में सूबे के मुख्यमंत्री ने किसानों के लिए कई लोक लुभावन योजनाओं की घोषणा की हैं।जिसमे आने वाली गेंहू की फसल जंहा 2000 रुपये प्रति क्विंटल खरीदी जाएगी तो वही पिछले साल किसानों द्वारा बेचे गए गेंहू पर 200 रुपये प्रति क्विंटल बोनस की घोषणा भी की हैं।इसके आधार पर पिपरिया ब्लाक में पिछले आल 8 लाख क्विंटल गेंहू की खरीदी 8 सहकारी संस्थाओं ने की थी।इसके तहत केवल पिपरिया के किसानों को ही पिछले वर्ष का बोनस 16 करोड़ रुपये बंटा जाएगा।वही कृषी वैज्ञानिकों की माने तो इस सीजन में पिपरिया ब्लाक में गेंहू की फसल का उत्पादन और बढ़ने की उम्मीद हैं।



No comments

Powered by Blogger.