पिपरिया के सुरेश रघुवंशी ने राष्ट्रीय एकता के लिए किया 2500 किलोमीटर का पैदल मार्च!

पिपरिया के सुरेश रघुवंशी ने राष्ट्रीय एकता के लिए किया 2500 किलोमीटर का पैदल मार्च!

पिपरिया:--शहर के 59 साल के समाजसेवी सुरेश रघुवंशी ने 85 दिन में 2500 किलोमीटर का पैदल।मार्च कर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।दरअसल सुरेश ने पिपरिया से कन्याकुमारी तक पैदल यात्रा की इस दौरान सुरेश को आम जनता ने भरपूर मदद की वैसे तो पिपरिया से कन्याकुमारी तक 2200 किलोमीटर हैं परंतु सुरेश हर थाने में जाकर अपनी एंट्री कराते थे जो की हाइवे से कई किलोमीटर अंदर हुआ करते थे।वही सुरेश को रास्ते भर पुलिस स्टाफ व टोल प्लाजा पर मदद मिली।इस दौरान कई मीडिया समूह ने सुरेश रघुवंशी का इंटरवयू छापा हैं।सुरेश के अनुसार राष्ट्रीयता सबसे ऊपर होना चाहिए।इसी उद्देश्य को लेकर कन्याकुमारी तक की यात्रा करने वाले सुरेश ने नगर के मंगलवारा चौराहे के दुर्गा मंदिर से अपनी यात्रा शुरू की थी।सुरेश का कहना हैं कि देश के सभी धार्मिक स्थलों पर तिरंगा लहराया जाना चाहिए क्योंकि पूरे देश को एकता से तिरंगा ही जोड़ सकता हैं।



No comments

Powered by Blogger.