पिपरिया के मंगलवारा चौराहे पर आपस में भिड़े कांग्रेस नेता! (वीडियो में देखें)

पिपरिया के मंगलवारा चौराहे पर आपस में भिड़े कांग्रेस नेता!
(वीडियो में देखें)

पिपरिया:-राज्य सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ाने के खिलाफ ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार शाम मंगलवारा चौराहे पर विरोध कर रही थी कार्यक्रम खत्म होने के बाद ब्लाक कांग्रेस अद्यक्ष दिलीप पालीवाल और सेवादल नेता परम गोस्वामी के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस होने लगी।बहस करते करते दोनों नेताओ के बीच झूमा झटकी की नोबत तक आ गई थी।मामले को बढ़ता देख कांग्रेस के अन्य नेताओं ने इन दोनों को जैसे तैसे अलग किया।इसके बाद कांग्रेस नेता साकेत सोनी और परम गोस्वामी आपस में उलझ गए जिन्हें भी कांग्रेस नेताओ ने मान मनावल के बाद अलग किया।इस दौरान चौराहे पर काफी भीड़ लग गई थी।हर कोई इस माजरे को समझने का प्रयास कर रहा था।वही इस पूरे मामले में ब्लाक अद्यक्ष दिलीप पालीवाल का कहना हैं कि हर बार परम गोस्वामी अभद्रता के साथ बात करता हैं जिसको शांति से समझाने का प्रयास किया जा रहा था परंतु वह उत्तेजित हो कर बात करने लगा जिसे समझाया हैं। वही परम गोस्वामी का कहना हैं कि उनके साथ ब्लाक अद्यक्ष दिलीप पालीवाल ने जानबूझ कर यह हरकत साकेत सोनी से करवाई हैं।वो उनका समर्थक हैं।मैं तो पार्टी का निष्ठावान कार्यकर्ता हूं।मैंने खापरखेड़ा कार्यक्रम में भी संचालन को लेकर नियमानुसार बात रखी थी।गोस्वामी के अनुसार वह इस बात की लिखित शिकायत राहुल गांधी और अरुण यादव सहित सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से करेंगें।वही शहर के मुख्य चौराहे पर हुई इस झड़प को देखने वाले आम लोगो का कहना हैं कि विधानसभा चुनाव में 10-11 महीनेेे बचे हैं।इस समय में भी कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई और गुटबाजी अब चौराहे पर आने लगी हैं।



No comments

Powered by Blogger.