पढ़ाई छोड़ स्वछता संदेश देने में जुटे स्कूली बच्चे!

पढ़ाई छोड़ स्वछता संदेश देने में जुटे स्कूली बच्चे!

पिपरिया-: नगर को स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल लाने के लिए नगर पालिका रोजाना रैली और कार्यक्रम का आयोजन कर रही हैं।इन रैलियों में स्कूली।बच्चों को भीड़ बढ़ाने के लिए बुलाया जा रहा हैं।बच्चे अपनी पढ़ाई छोड़ नेताओ के पीछे चल रहे हैं।सरकारी स्कूल में गरीब वर्ग के बच्चे पढ़ते हैं।जो चाह कर भी नगर पालिका का विरोध नहीं कर पा रहे हैं।वही नगरवासियों का कहना हैं की परिषद अद्यक्ष जितना पैसा अपने चेहरे को दिखाने के लिए खर्च कर रहे हैं।उतने पैसे से तो नगर की सफाई व्यवस्था को और भी चाक-चौबंद किया जा सकता था।दरअसल शहर भर में नगर पालिका अद्यक्ष राजीव जायसवाल के फोटो वाले बडे-छोटे पोस्टर लगे हुए हैं।जिनमें स्वछता संदेश दिया जा रहा हैं।वही नपा सूत्रों की माने तो इस नगर सर्वेक्षण में अव्वल आए या नहीं इससे इन जनप्रतिनिधीयों को कोई लेना देना नहीं हैं।नेता तो बस सर्वेक्षण का बजट खर्च करने में जुटे हुए हैं।वही कई पार्षद भी नगर पालिका की सफाई व्यवस्था से संतुष्ट नहीं हैं।

No comments

Powered by Blogger.