एकात्म यात्रा का बोर्ड लगाने हटा दिया नर्मदा जयंती का होर्डिंग !





पिपरिया-:शहर में इन दिनों सत्ता पक्ष के नेताओ को अपना चेहरा दिखाना कितना जरूरी हो गया हैं।यह बात मंगलवारा चौराहे पर देखने को मिली चौराहे पर अशोक पान वाले के ऊपर नर्मदा जयंती कार्यक्रम का होर्डिंग लगाया गया था।छोटा किराना समिति द्वारा 24 जनवरी को नर्मदा जयंती के कार्यक्रम की सूचना थी।परंतु इस होर्डिंग को एकात्म यात्रा के होर्डिंग के लिए निकाल कर फेंक दिया गया।इस दौरान नर्मदा जयंती का होर्डिंग फट भी गया हैं।जिससे समिति सदस्यों में खासा आक्रोश हैं। एकात्म यात्रा का होर्डिंग नगर पालिका द्वारा लगाया गया हैं।जिसमे bjp नेताओ सहित पार्षदों की बड़ी बड़ी फोटो भी लगाई गई हैं।दूसरी ओर जब समिति सदस्यों ने नगर पालिका अद्यक्ष राजीव जायसवाल से इस बात की शिकायत की तो उनका कहना था कि एकात्म यात्रा का बोर्ड लगना जरूरी था।वही आम जनता का कहना हैं कि चौराहे पर एकात्म यात्रा के 2 होर्डिंग की जरूरत नहीं थी।दूसरा होर्डिंग फुल्लू पान के ऊपर लगा हैं।




No comments

Powered by Blogger.