बनखेड़ी में ट्रेन स्टॉपेज के लिए शुरू हुआ अनशन!

बनखेड़ी में ट्रेन स्टॉपेज के लिए शुरू हुआ अनशन!


पिपरिया:-पिपरिया विधान सभा की मुख्य तहसील बनखेड़ी में रात्रि कालीन ट्रैन स्टापेज के लिए पत्रकार योगेश शर्मा ने 2 दिवसीय अनशन की शुरुआत कर दी हैं।बनखेड़ी के स्टेशन परिसर स्थित मंदिर में अनशन कर रहे योगेश को आम जनता का पूरा समर्थन मिल रहा हैं।शनिवार को पहले दिन योगेश शर्मा सहित अनशन कर रहे उनके साथियों से मिलने पिपरिया से भी कई समाजसेवी पहुंचे योगेश शर्मा का कहना हैं की रात के समय बनखेड़ी से कोई भी ट्रेन न तो जाने के लिए हैं और न ही आने के लिए हैं।बनखेड़ी वालो को पिपरिया और गाडरवारा जाना होता हैं।जबकि जबलपुर-अमरावती ट्रेन को एम्बुलेंस के रूप में चलाया जा रहा हैं।वही रात के समय बनखेड़ी आने के लिए कोई बस सुविधा भी नहीं हैं।रात को महंगी ऑटो और टैक्सी करके आना-जाना हर कोई के बस की बात नहीं हैं। दूसरी ओर इस अनशन में जंहा कांग्रेसी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं तो वही BJP कर जिम्मेदार  कन्नी काट रहे हैं।योगेश शर्मा का कहना हैं की ट्रेन लोगो की आवश्यकता हैं परन्तु हमारे जनप्रतिनिधी इसको गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।इलाके के सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने भी संसद में बनखेड़ी ट्रैन स्टापेज के लिए मांग की हैं परंतु एक साल के बाद भी सांसद की कोई सुनवाई नहीं हुई हैं।इसलिए जनता को ही संधर्ष करना पड़ रहा हैं।







No comments

Powered by Blogger.