बिना मेंटेनेंस रोड कंपनी वसूल रही टोल टैक्स

बिना मेंटेनेंस रोड कंपनी वसूल रही टोल टैक्स


पिपरिया-:होशंगाबाद से पचमढ़ी तक जाने वाली सड़क का निर्माण राज्य सरकार ने BOT योजना के तहत करवाया था।इसमे सड़क बनाने वाली कंपनी सड़क बना कर इसकी देख रेख करती हैं।बदले में वह वाहन चालकों से टोल टैक्स वसूला करती हैं।इस सड़क को चेतक इंटरप्राइजेज ने बनाया हैं।14 साल पहले बनी यह सड़क अब मेंटेनेंस मांग रही हैं।परंतु कंपनी मध्य प्रदेश सड़क निगम की मिली भगत से कोई भी मेंटेनेंस नहीं कर रही हैं।इसके चलते वाहन चालकों को कोई सुविधा नहीं मिल पा रही हैं।कंपनी सड़क का कोई रख रखाव नहीं कर रही हैं।पिपरिया में पलिया प्लांट के पास स्थित पुल की रेलिंग टूट चुकी हैं।वही सड़क पर किसी भी प्रकार के सूचनात्मक बोर्ड नहीं लगे हुए हैं।इसके साथ ही साथ सड़क कई जगह से उखड़ चुकी हैं।परंतु फिर भी कोई मरम्मत कार्य नहीं हो रहें हैं।इस बात की शिकायत नागरिकों ने सड़क विकास निगम के भोपाल स्थित दफ्तर तक कर दी हैं।परंतु भ्रष्ट निगम अफसरों की मिलीभगत से चेतक कंपनी मजे मार रही हैं।वही स्थानीय अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। दूसरी ओर इलाके के जनप्रतिनिधीयों और उनके समर्थकों को कंपनी ने फ्री पास बांट कर रखे हुए हैं।इसके चलते यह नेता भी कंपनी की खुली लूट पर अपना मुंह बंद किये हुए हैं।

No comments

Powered by Blogger.