भाजपा नेता का पासपोर्ट "पुलिस" वेरिफिकेशन बना TI के हटने का कारण:सूत्र

भाजपा नेता का पासपोर्ट "पुलिस" वेरिफिकेशन बना TI के हटने का कारण:सूत्र

पिपरिया:स्टेशन रोड TI शैलेन्द्र शर्मा को शुक्रवार देर शाम अचानक पुलिस लाइन हाजिर होने का आदेश सोशल मीडिया पर आ गया।अचानक TI के तबादले की खबर शहर में जनचर्चा का विषय बन गई।वही TI समर्थकों ने सोशल मीडिया पर उनको हटाने का विरोध करते हुए कई पोस्ट करी। पुलिस सूत्रों की माने तो 1 माह पहले स्टेशन रोड थाने में भाजपा नेता बलराम सिंह बैस का पासपोर्ट वेरिफिकेशन आया था।इस दौरान बलराम सिंह बैस ने थाने में पहुंचकर अपने ऊपर लगे सभी अपराधों में बरी होने के न्यायलय संबंधी सभी वैध कागजात भी प्रस्तुत किए थे।परंतु इसके बाद भी TI शैलेन्द्र शर्मा ने उनके पुलिस  वेरिफिकेशन में आपराधिक रिकार्ड का हवाला देकर उसे नामंजूर कर होशंगाबाद SP कार्यालय भेज दिया था।इससे भाजपा नेता बैस का पासपोर्ट नहीं बन सका।जब यह बात बलराम सिंह बैस को पता चली तो उनने इस बात की शिकायत अपने नेता और सांसद राव उदय प्रताप सिंह से कर दी।सांसद राव ने इस बात की नाराजगी जिला पुलिस कप्तान अरविंद सक्सेना को जताई थी।सांसद ने SP से कहा था की यदी किसी के खिलाफ अपराध हो तो अवश्य ही उसका वेरिफिकेशन न हो परंतु जब न्यायालय ने ही बरी कर दिया तो फिर उसको परेशान नहीं करना चाहिए।तब से ही TI शर्मा के तबादले की मशक्कत चल रही थी।वही पुलिस कप्तान अरविंद सक्सेना के अनुसार यह उनका विशेषाधिकार हैं वह जिले की कानून व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए TI की पोस्टिंग-ट्रांसफर और लाइन हाजिर कर सकते हैं।जब pipariyapeoples. com  ने पुलिस कप्तान अरविंद सक्सेना से पूछा की सोशल मीडिया पर उनके इस आदेश के बाद TI शर्मा समर्थक उनको तानाशाह तक लिख रहे हैं।इस पर SP का कहना रहा की जिसे जो समझना हैं वह समझे पर मैं इस तरह के प्रायोजित विरोध की परवाह नहीं करता हूँ।वही SP सक्सेना ने TI शर्मा को लाइन हाजिर करने के निर्णय को प्रशासनिक बताया हैं।



No comments

Powered by Blogger.