माँ नर्मदा के प्रति लोगो की अटूट आस्था,सरें भरते हुए जा रहे सांडिया

माँ नर्मदा के प्रति लोगो की अटूट आस्था,सरें भरते हुए जा रहे सांडिया

पिपरिया-वैसे से तो समूचे नर्मदांचल में माँ नर्मदा को लोग अटूट आस्था के साथ पूजते हैं।परंतु पिपरिया में इन दिनों माँ के प्रति भक्तो में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा हैं।पिपरिया से सांडिया नर्मदा तट तक 22 किलोमीटर तक हजारो  भक्त सरें भरते
(लोट लगाकर ) जा रहे हैं।इन जत्थों में क्या महिला क्या पुरुष और बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा हैं।समूची रोड हर हर नर्मदे के जयकारों से गूंज रही हैं।यह भक्त कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर नर्मदा में पावन डुबकी लगा कर अपने जीवन को सफल बनायेंगें।वही पिपरिया की जय माता दी समिति इन नर्मदा भक्तो की दोनों समय के भोजन-पानी की व्यवस्था कर रही हैं।समिति इन लोगो को पिछले 10 सालो से प्रसादी करा रही हैं।




No comments

Powered by Blogger.