14 सौ करोड़ की लागत से बनेगा दूधी नदी पर बांध!

14 सौ करोड़ की लागत से बनेगा दूधी नदी पर बांध!

पिपरिया-:बनखेड़ी के गोविंद नगर में कृषी विज्ञान प्रयोग शाला का शुभारंभ करने आए सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दूधी नदी पर 14 सौ करोड़ रुपये से बांध बनाने की घोषणा की हैं।सीएम के अनुसार इस बांध में नहर सिस्टम नहीं रहेगा।यंहा बड़े बड़े पाइपों से फिर छोटे छोटे पाइपों में होकर खेत तक पानी जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा की रहिमन पानी रखिये बिन पानी सब सून इसकी तर्ज पर हमको पानी बचाना हैं।शिवराज के अनुसार एक ही एक फसल को बोने से धरती मैया की उर्वरक शक्ति कम हो रही हैं।उन्होंने कहा की वह कृषी विज्ञान केंद्र के लिए राज्य सरकार इमारत बना कर देगी।इस दौरान कार्यक्रम को सह सर कार्यवाहक सुरेश सोनी ने भी संबोदित किया।इस दौरान मंच पर विधान सभा अद्यक्ष डॉ सीता शरण शर्मा,मंत्री अर्चना चिटनीस,गौरीशंकर बिसेन,सांसद राव उदय प्रताप सिंह,विधायक ठाकुरदास नागवंशी सहित आरएसएस के कई बड़े पदाधिकारी मौजूद रहे।

No comments

Powered by Blogger.