धान की फसल सूखने पर किसानों ने किया शेरू सिंधी की दुकान पर हंगामा

धान की फसल सूखने पर किसानों ने किया शेरू सिंधी की दुकान पर हंगामा

पिपरिया-:मोकलवाड़ा गांव के आधा दर्जन किसानों ने आज दोपहर को शोभापुर रोड तिगड्डा  पर स्थित शेरू सिंधी की खाद पॉउडर की दुकान पर जम कर गाली गलौच की दरअसल किसानों का आरोप हैं की घातक नामक दवाई से उनकी 10 एकड़ की धान की फसल सुख गई हैं।वही किसानों को नाराज देख दुकान मालिक शेरू सिंधी ने किसानों से समझौता का भरपूर प्रयास किया।वही इस दौरान किसी ने डायल 100 को फोन लगा दिया।पुलिस भी मौके पर पहुंची परंतु किसी ने भी कोई शिकायत नहीं करने की बात कही हैं।वही किसान का ग़ुस्सा ठंडा करने के लिए दुकान मालिक शेरू सिंधी ने पहले तो सभी को चाय-नाश्ता करवाया।इसके बाद कई लोगो के फोन किसान के पास आए और फिर समझौता हो गया।वही सूत्रों की माने तो शेरू सिंधी जैविक के नाम पर रासायनिक कृषी दवाई पैक करके बेचता हैं।परंतु प्रशासन और कृषि विभाग कोई कार्यवाही नहीं करते हैं।



No comments

Powered by Blogger.