बट्टा काटने वाले अनाज व्यापारी होंगें ब्लैक लिस्टेड:कलेक्टर

बट्टा काटने वाले अनाज व्यापारी होंगें ब्लैक लिस्टेड:कलेक्टर

पिपरिया:-मंडी में व्यापारियों की चल रही हड़ताल और किसानों की भुगतान संबधी परेशानियों पर चर्चा करते हुए पिपरिया आए जिला कलेक्टर अविनाश लवानिया ने सख्त लहजे में कहा की यदी कोई भी व्यापारी किसानों की उपज भुगतान पर यदी बट्टा काटता हैं तो उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा वही जिले की किसी भी मण्डी में उस व्यापारी का लाइसेंस नहीं बनाया जाएगा।दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चाहते हैं की व्यापारी किसानों को 50 हजार रुपये नगद प्रदान करें।परंतु व्यापारी इनकम टैक्स विभाग का हवाला देकर भुगतान नगद नहीं करना चाहते हैं। मंडी सचिव नरेंद्र परमार ने भी मंडी एक्ट के तहत किसानों का भुगतान मण्डी प्रांगण से ही करने का नोटिस दिया हैं।इस विषय को लेकर कलेक्टर ने आज मंडी परिसर का औचक निरीक्षण कर भुगतान के लिए व्यवस्था देखी कलेक्टर के साथ पुलिस अधीक्षक अरविंद सक्सेना ने भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। अनाज व्यापारियों का कहना था कि मण्डी से भुगतान  करना व्यापारियों के लिए सुरक्षित नहीं हैं।इस पर कलेक्टर लवानिया ने कहा की आप लोग बैठक कर निर्णय ले लें।किसान की सुविधा पहले हैं।वही किसानों का कहना हैं की व्यापारियों के कार्यालय तलाशने में काफी परेशानी होती हैं क्योंकि व्यापारी पूरे शहर में अलग अलग जगह भुगतान किया करते हैं।



No comments

Powered by Blogger.