सच्ची समाज सेवा,1800 बाच्चो को बांटे स्वेटर और जूते

सच्ची समाज सेवा,1800 बाच्चो को बांटे स्वेटर और जूते

पिपरिया-:शहर की मंगलवारा धर्मशाला भवन में आज नगर के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले करीब 1800 बालक-बालिकाओ को स्वेटर और जूते-मोजे का निशुल्क वितरण किया गया।धर्मशाला की ओर स्कूली छात्र-छात्राओं को बड़ी तादाद में जाता देख नागरिको को जिज्ञासा हो रही थी की आखिर धर्मशाला में क्या कार्यक्रम हो रहा हैं।जब लोगो को पता लगा की एकता फुटबाल क्लब अद्यक्ष बलराम सिंह मित्र मंडल की ओर से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थीयो को यह सामग्री वितरण कर रहे हैं तो पूरे शहर में बलराम सिंह बैस की मुक्तकंठ से तारीफ की गई।वही सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले इन नोनिहलो को स्वेटर और जूते-मोजे मिलने पर खासी खुशी हुई।दरअसल कार्यक्रम में आए अधिकांश बच्चे नंगे पैर ही आए थे।परंतु नए जूते मोजे-स्वेटर मिलने पर वह काफी खुश दिखे।क्लब अद्यक्ष बलराम सिंह बैस ने बताया की हर साल इन सरकारी स्कूलों के विद्यार्थीयो को सभी के सहयोग से कुछ ना कुछ वितरण किया करता हूँ इससे मन को शांति मिलती हैं और इन गरीब विद्यार्थियों के चेहरे की मुस्कान जीवन मे नई ऊर्जा देती हैं।



No comments

Powered by Blogger.