सांसद के सामने जमीन पर बैठी रही उज्वला योजना की हितग्राही

सांसद के सामने जमीन पर बैठी रही उज्वला योजना की हितग्राही

पिपरिया-:-बनखेड़ी में सोमवार को डिग्री कालेज के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए इलाके के सांसद राव उदय प्रताप सिंह के मंच के सामने उज्वला योजना की महिला हितग्रहियों को जमीन पर घंटो बैठना पड़ा।एक ओर सांसद राव उदय प्रताप सिंह, विधायक ठाकुर दास नागवंशी सहित बीजेपी के कई छुट भैया नेता तक मंच पर बैठे रहे तो दूसरी ओर मंच के नीचे बीजेपी के नेताओ के लिए तक कुर्सी लगवाई गई थी।परंतु इसी कार्यक्रम में उज्वला योजना के तहत गैस टँकी और चूल्हा लेने आई गरीब महिलाओ को जमीन पर बैठना पड़ा।दरअसल डिग्री कालेज के भूमि पूजन कार्यक्रम में ही उज्वला योजना के तहत महिलाओ को रसोई गैस कनेक्शन बांटना था।इस कार्यक्रम में सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा की अंत्योदय के सपने को मोदी जी साकार करने में जुटे हैं।वही महिलाओ के जमीन पर बैठने को लेकर कांग्रेस नेताओं ने सोशल मीडिया पर सांसद उदय प्रताप सिंह सहित बीजेपी को जमकर कोसा।वही सूत्रों की माने तो उज्वला योजना के गैस कनेक्शन वितरण का कार्यक्रम गैस एजेंसी को अलग से करना होता हैं।परन्तु एजेंसी मालिक ने खर्चे बचाने के लिए डिग्री कालेज के भूमिपूजन कार्यक्रम में ही अपना सिस्टम फिट कर लिया।वही सांसद ने भी कार्यक्रम आयोजकों से बैठक व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई हैं।वही आम जनता का कहना हैं की चुनाव के समय ही वोटर की कद्र होती हैं।

No comments

Powered by Blogger.